logo

मऊ :रामलखन इण्टर कालेज कटाई चवर सुल्तानपुर- मऊ में बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।*


हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को रामलखन इण्टर कालेज कटाई चवर के प्रबंधक इंजी० धर्मवीर कुंवर व प्रबंध निदेशक विवेक कुमार 'रानू', मुख्य अतिथि विनय कुमार गायक जिला पंचायत सदस्य, सूर्य प्रताप (शिक्षक) व प्रधानाचार्य लल्लन कुमार जी ने मेधावियों को माला पहनाकर व पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। हाईस्कूल में सानिया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अंजली गुप्ता, प्रियांशी यादव, राजश्री निगम, राकेश कुमार ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। और इण्टरमीडिएट में विष्णु यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शेख नमीरा, सामिया खातून, रागनी, क्रमशः द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान व विकास यादव और मंतशा संयुक्त रूप से पंचम स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रबंध निदेशक विवेक कुमार 'रानू' जी ने कहा कि शिक्षकों की सही मार्गदर्शन में छात्र मेधावी बनते हैं और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। अभिभावकों का अगर पूरा सहयोग छात्र-छात्राओं को मिल जाए तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है। विनय कुमार गायक ने कहा कि जब आप मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी कड़ी मेहनत से ही आपके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे। मेहनत करके ही आप अपने देश समाज तथा अपने मां-बाप के प्रति आपका जो दायित्व है उसका निर्वहन पूर्ण कर पाएंगे। पंकज सिंह ने कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है यह सफलता आपकी यज्ञ की पहली आहुति थी इसके उपरांत आपको और मेहनत करके अपने आपको और ऊंचाइयों तक ले जाना है। इस सम्मान समारोह में पंकज कुमार सिंह, अमरेश चंद, आलोक प्रजापति रामशब्द, कैलाश, कैलाश, सूर्य प्रताप, शशिकांत निगम, पिंटू कुमार, कतवारू, बेचन यादव व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

159
12590 views